जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच की टीम ने भर्तियों में पेपर देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। यह बदमाश सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर दिलाने के बदले 11 लाख रुपए में सौदा तय कर चुका था। क्राइम ब्रांच ने मानसरोवर में दबिश देकर सोमवार देर रात आरोपी को पकड़। गिरफ्तार आरोपी राम प्रकाश चौपड़ा शाहपुरा का रहने वाला है। इस संबंध में पीड़ित गोविंदगढ़ के सिंगोद निवासी मुकेश यादव ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित मुकेश यादव ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा हुआ है। वर्ष 2019 में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। तभी परिचित सुरेन्द्र के जरिए रामप्रकाश से जान पहचान हुई। जिसने 7.5 लाख रुपए में पेपर दिलाने का झांसा दिया और 1.5 लाख रुपए एडवांस के रूप में हड़प लिए। उसके बाद परीक्षा से पहले आरोपी ने कालवाड़ रोड पर बुलाया। जहां पर एसओजी ने दबिश देकर राम प्रकाश सहित सभी को पकड़ लिया। एसओजी ने राम प्रकाश चौपड़ा को गिरफ्तार कर अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर भेज दिया था। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि जेल से छूटने के बाद राम प्रकाश से मुकेश यादव ने पैसे मांगे तो उसने कहा 2021 की सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा में नौकरी लगा देने का आश्वास दिया, लेकिन इस में कुछ बच्चों को भी शामिल करो। इस पर पीड़ित ने अपने भांजे को नौकरी लगाने की बात कही तो 1.5 लाख रुपए फिर एडवांस ले लिए। परीक्षा में दोनों ही पास नहीं हुए। तब राम प्रकाश बोला कि सेकंड ग्रेड के किसी स्टूडेंट को तैयार करो, इस बार पक्का पेपर मिल जाएगा। इस बार आरोपी ने पीड़ित से बोला कि 500 रुपए का गारंटी स्टांप लिखकर देगा। इस पर पीड़ित ने दोस्त की पत्नी के लिए सौदा तय कर लिया। सोमवार को आरोपी ने पीड़ित को रजत पथ पर बुलाया। जहां पर स्टांप लिख लिया और 5.5 लाख रुपए एडवांस देने की बात कही। तब पीड़ित बोला कि कुछ देर में पैसे लेकर लौटने की बोल क वहां से चला गया और सीधा क्राइम ब्रांच पहुंच गया। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि उक्त सूचना की तस्दीक करने के बाद डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी शाहपुरा में छात्रसंघ अध्यक्ष और पंचायत समिति सदस्य रह चुका है। इस संबंध में टीमें आरोपी से पूछताछ कर तस्दीक कर रही है।