हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
नोहर को जिला बनवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर हनुमानगढ़ को सौंपा।जिलाअध्यक्ष बेनीवाल ने बताया कि गत की वर्षो से नोहर को जिला बनाने की मांग की जा रही है।उन्होंने बताया कि पूर्व में नोहर को जिला बनवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अनेक ज्ञापन भिजवाए जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी नोहर,भादरा,पल्लू एवं साहवा क्षेत्र के लोगों की इस मांग को लेकर लंबे समय से अभियान चला रही है। बेनीवाल ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के अन्तिम झोर पर बसे गांव जो जिला चूरू एवं हरियाणा राज्य की सीमा से सटे हुए है, उन गांवों के लोगों के लिये जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अपने जरूरी काम निपटाकर वापस उसी दिन अपने घर जाना किसी स्वपन से कम नहीं है। जिला मुख्यालय से इन गांवों की दूरी लगभग 160-180 किलोमीटर पड़ती है। इन गांवों के नजदीक रेलवे लाइन की भी सुविधा नहीं है साथ ही यातायात के अन्य साधनों की भी इन क्षेत्रों में कमी है। जिससे लोगों को जिला मुख्यालय पर आने जाने में अत्यधिक परेशानी होती है। इसी तरह की समस्या से नोहर तहसील के सुदूर गांव जो हरियाणा की सीमा एव चूरू जिले की सीमा से सटे हुए ग्रामीणों को भी दो चार होना पड़ता है। पल्लू उपतहसील क्षेत्र के गांव जो बीकानेर जिले की सीमा, चूरू जिले की सीमा एवं सूरतगढ़ तहसील के टिब्बा क्षेत्र से सटे हुये है । जहां पर यातायात के साधन बहुत कम है साथ ही इन क्षेत्रों में दूर दूर तक रेलवे लाइन नहीं होने से यातायात का कोई सुलभ साधन नहीं है। साथ ही ग्रामीणों को इससे अत्यधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन क्षेत्रों में आय का एक मात्र जरिया कृषि है जो वर्षा पर आधारित है।
इन क्षेत्रों के ग्रामीणों के इस गंभीर समस्या को देखते हुये नोहर भादरा एवं रावतसर तहसील के गांव के लिये नजदीक जिला मुख्यालय बनाया जाना अति आवश्यक है। जिसके लिये नोहर उपखण्ड मुख्यालय सर्वोतम रहेगा नोहर इन क्षेत्रों का केन्द्र बिन्दु होने के साथ साथ कम दूरी पर स्थित है। नोहर विधानसभा मुख्यालय भी है साथ ही नोहर सबसे पुरानी नगरपालिका, तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालय हैं। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एसीजेएम कोर्ट एडीजे कोर्ट, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय, पुलिस थाना, अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय, पी. डब्ल्यू डी. अधिशासी अभियन्ता कार्यालय सिंचाई विभाग, उपनिदेशक कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र पशुचिकित्सा एवं पशु अनुसंधान केन्द्र,वृत निरीक्षक कार्यालय,आबकारी विभाग, राजकीय बालिका महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रावास, समाज कल्याण विभाग, जेईन कार्यालय बीएसएनएल, उपकोष कार्यालय,पोस्ट ऑफिस अधिशासी अभियन्ता, पी.एच.ई.डी अधिशासी अभियन्ता डिस्कॉम, नगर पालिका सहित अनेक राजकीय कार्यालय, धानमंडी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थाए, प्राइवेट कॉलेज प्राइवेट चिकित्सालय सहित राजकीय स्टेडियम, आदि सुविधाएं मौके पर उपलब्ध है। यहां से जयपुर, दिल्ली, बीकानेर एवं हरियाणा को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे गुजरते है जिससे कम खर्च पर जिला मुख्यालय की सुविधाएं उपलब्ध हो सकती है। यदि नोहर को जिला बनाया जाता है तो इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिये ज्यादा समय और ज्यादा धन खर्च नहीं करना पड़ेगा जो क्षेत्र के विकास के लिये सहायक होगा। बेनीवाल ने बताया कि एक ओर जबरदस्ती सरकार जिले बना रही है वहीं दूसरी ओर लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की जायज मांग के बावजूद नोहर को जिला नही बनाया जाना इस क्षेत्र के लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है। आम आदमी पार्टी नोहर को जिला बनाने की मुहिम को लगातार जारी रखेगी।ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष एड अनिल शर्मा,विक्रम बिश्नोई,शीशपाल ,संजय खदरिया,गोपाल मेघवाल,गुलशन सोनी,रामप्रीत,मदन लाल,राकेश कुमार, लीलाधर,राजकुमार, सुभाष चंद्रआदि शामिल थे।