हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
हनुमानगढ़ जक्शन की बाबा श्याम सिंह कॉलोनी में खुले पीजी (पेइंग गेस्ट) को बंद करवाने को लेकर कॉलोनी वासिओं द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग श्याम सिंह कॉलोनी के चावला नर्सिंग होम के पास स्थित सार्वजनिक पार्क में रखी गई और मीटिंग में कॉलोनी वासियों द्वारा पीजी संचालकों को भी बुलाया गया। आपसी रजामंदी व सर्वसम्मति से किराये पर दे रखे पीजी खाली करवाने पर सहमति बनी और समस्या का हल निकाला गया है। नरेश धूड़िया ने बताया की आवासीय कॉलोनी में पीजी जैसी व्यापारिक गतिविधिया होने के चलते कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी में चल रहे पीजी बंद करवाने का निर्णय लिया।  जिस पर पीजी संचालकों ने भी सहमति दी है और तय समय सीमा में पीजी खाली करने की बात कही है।साथ ही कॉलोनी के जागरूक नागरिकों द्वारा निर्णय लिया गया की वे अपने मकान अगर किराये पर देंगे तो सिर्फ परिवार को ही देंगे और किरायेदार की प्रूफ आईडी भी कॉलोनी के लवली चावला के पास जमा करवायेगें। हालांकि ये कार्य प्रशासन का है लेकिन पीजी संचालकों व कॉलोनी वासियों ने सकरात्मक पहल करते हुए आपसी सहमति से ही मसला सुलझा लिया है। कॉलोनी सबंधी समस्याओं से सबंधित अग्रिम मीटिंग 7 मई को सुबह 8:00 बजे सार्वजनिक पार्क में ही रखी गई है। इस मौक़े पर महेश जासूजा,राजेश धूड़िया,नरेश धूड़िया,लवली चावला,अतुल गुम्बर,देवेंद्र खिंडा, आत्मा सिंह नंदा,जगदीश भगत, गुड्डू नंदा,बीके चावला,सुधीर कासनिया,सुमित मिढ़ा,राजेंद्र कासनिया,रविंद्र गुम्बर,महेंद्र पाल, नरेश चांडक,सुमित मिढ़ा,असीम मिढ़ा,रोहित,मनमोहन गर्ग,विजय गर्ग,गौरव मिगलानी,अधिवक्ता नरेश मिढ़ा,जगदीश भगत,सुरेश गर्ग आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।