अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आनन-फानन दौरे पर अजमेर पहुंचे जहाँ उन्होने मेगा जॉब फेयर में शिरकत की।  सीएम ने कहा मेरे यहाँ आने का साफ़ सन्देश है कि युवाओं को रोजगार देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। गहलोत ने कहा कि आज बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ी चुनौतियाँ हैं। इस अवसर पर सीएम ने यिवों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसके अलावा दो महिलाओं को सहायता स्वरूप 50-50 हजार के चैक भी दिए। सीएम ने आने वाले समय में 100 ऐसे कैंप लगाने की बात कही।  मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव कर महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करना चाहिए। गहलोत ने मीडिया कप बताया कि उनकी सरकार ने सबसे अधिक छापेमारी की है और किसी भी मामले में किसी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर नियोजन और खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सीएम गहलोत की नीतियों के कारण ही युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। चांदना ने कहा कि गहलोत ने गरीब किसान और बुज़ुर्गों की पीड़ा को समझते हुए योजनाएं बनाई है।  इसीलिए राजस्थान अब एक मॉडल राज्य के रूप में उभर रहा है।