जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।   

महंगाई राहत कैंप के पहले दिन सोमवार को जोधपुर जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में कुल 90 हजार 19 लोगों का पंजीकरण किया गया।जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 62319 एवं शहरी क्षेत्र में 23395 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जोधपुर के उम्मेद उद्यान में जिला स्तरीय महंगाई राहत कैंप का दोपहर बाद आरसी के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भी जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।

जिले में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट में 14129, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 16668, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 16709, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना कृषि उपभोक्ताओं में 841, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू उपभोक्ताओं में 12671, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा में 8910, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 5081, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी में 7443, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 18965, गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड में 6523 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

यह रही ग्रामीण ब्लॉक की स्थिति

जिले के आऊ ब्लॉक में 4272, भोपालगढ़ ब्लॉक में 4132, बापिणी ब्लॉक में 4014, ओसियां ब्लॉक में 3873, घंटियाली ब्लॉक में 3760, मंडोर ब्लॉक में 3204, बिलाड़ा ब्लॉक में 3148 पीपाड़ ब्लॉक में 3082 ,धवा ब्लॉक में 3015, बाप ब्लॉक में 2592, बावड़ी ब्लॉक में 2889, शेरगढ़ ब्लॉक में 2759, लोहावट ब्लॉक में 2383, देचू ब्लॉक में 2131, लूणी ब्लॉक में 2004 सेंखाला ब्लॉक में 1863 फलौदी ब्लॉक में 1867 चामू ब्लॉक में 1499 बालेसर ब्लॉक में 1498 और केरु ब्लॉक में 1372 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

शहरों में निगम दक्षिण आगे

शहरी क्षेत्र में नगर निगम दक्षिण में कुल 8742, नगर निगम उत्तर में 5837, नगर पालिका पीपाड़ में 1915, भोपालगढ़ नगर पालिका में 1828, फलौदी नगर पालिका में 1690, बिलाड़ा नगरपालिका में 1456 एवं बालेसर सत्ता नगर पालिका में 1933 लाभार्थियों का प्रथम दिन पंजीकरण किया गया।