करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की आम जन तक पहुंच सुनिश्चितता हेतु सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर मौके पर पाई कमियों में सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ सतीश चंद्र मीणा साथ रहे।डॉ. मीना ने पीएचसी कांचरोदा,  पीएचसी  डाबरा और सीएचसी हाडोती के निरीक्षण दौरान उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर कार्मिकों की उपस्थिति जांची एवं संस्था पर समय अनुरूप सेवाएं प्रदानता के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने ई- औषधि पर एंट्री, ओपीडी बढ़ाने, जांचें बढ़ाने, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रखने, संस्था पर साफ-सफाई रखने सहित परिवार कल्याण सेवाओं में बढ़ोतरी के निर्देश प्रदान किए और विभागीय कार्यक्रमों व योजनाओं में प्रगति के लिए चिकित्सा संस्थान प्रभारियों को पाबंद किया । डॉ. मीना ने कोल्ड चैन का निरीक्षण कर वैक्सीन की उपलब्धता और रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्था से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सपोटरा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सोनोग्राफी सेंटर पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना और प्रदान सेवाओं में सरलता एवं सुगमता बरतने के निर्देश प्रदान किए।