जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता तथा आयोजना मंत्री ममता भूपेश ने जयपुर स्थित एचसीएम रिपा में 16 व 17 जनवरी को आयोजित होने वाली चिंतन शिविर के लिए विभागीय तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। मंत्री भूपेश को बैठक में आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं रामावतार मीणा, महिला अधिकारिता आयुक्त पुष्पा सत्यानी, बाल अधिकारिता आयुक्त अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों, जन घोषणा तथा बजट घोषणाओं की क्रियान्वित की प्रगति से अवगत कराया। भूपेश ने विभागवर जनघोषणा, बजट घोषनाओं की क्रियान्विति, विभागीय उपलब्धियों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन कार्यों तथा उक्त जनघोषणा, बजट घोषणाओं कि सफल क्रियान्विति सहित बिंदुवार प्रस्तुतिकरण तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।