हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है। वही देश भर सहित हनुमानगढ़ व श्याम सिंह कॉलोनी मे भी लोहड़ी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने घरों के बाहर लकड़िया जला कर तिल आदि अग्नि मे डाल कर इर्द-गिर्द परिकर्मा की गई। साथ ही परिवार व इलाके की खुशहाली की मन्नतें मांगी।सर्दी अधिक होने के चलते लोगबाग देर रात्रि तक लोग बाग आग जलाकर बैठे दिखे।