हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान जनवरी 2023 में बिल्डिंग नेशन फ्री फोर्म जेंडर बायस अभियान संचालित किया जाना है। जिस के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कौर की अध्यक्षता में पुलिस विभाग, तहसीलदार, जिला परिषद, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा श्रम विभाग के साथ कार्यशाला का आयोजन एडीआर भवन में किया गया। कार्यशाला में सचिव संदीप कौर द्वारा अभियान के बारे में अवगत करवाते हुए बताया गया कि अभियान में लिंग भेदभाव, सेव द गर्ल चाईल्ड, लिंग आधारित हिंसा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, कन्या भू्र्ण हत्या, सुकन्या समृद्धि योजना, सीबीएसई स्कॉलरशिप हेतु उडान योजना एवं महिलाओं हेतु कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में आरक्षण से सम्बन्धित मुद्दों को शामिल किया गया है एवं उक्त अभियान को वृहद स्तर पर संचालित किया जाना है। कार्यशाला में उक्त मुद्दों से सम्बन्धित विषयों के अतिरिक्त बालिकाओं हेतु छात्रवृति योजना, स्कूटी वितरण योजना, इन्दिरा प्रिय दर्शनी अवार्ड, साईकिल वितरण योजना, आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना, घरेलू हिंसा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, महिलाओं हेतु सुरक्षा सखी, महिला सुरक्षा केन्द्रों, बाल विवाह प्रतिषेध, माडा योजना, आवास योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट, मुखबीर योजना, विद्यालयी छात्र-छात्राओं के मध्य अभियान से सम्बन्धित जागरूकता प्रतियोगिताओं, बालिकाओं हेतु संचालित छात्रावासों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, पोषाहार योजना एवं मातृवंदन योजना पर भी चर्चा की गई तथा उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये गये। इसके अतिरिक्त दिनांक 24.01.2023 को आयोजित होने वाले बालिका दिवस पर एक्शन प्लान में वर्णितानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान के तौर पर बनाये जाने हेतु तथा आमजन को कन्या भू्रण हत्या के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में व अभियान को विस्तृत रूप प्रदान करने पर उपस्थितजन द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।