जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के करधनी थाना इलाके में आपसी विवाद के चलते पति की ओर से पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। विवाद के चलते पत्नी अपने पिता के घर पर आई हुई थी। पति कुछ बात करने का बहाना करके पत्नी से मिलने आया और अलग कमरे में बुलाकर गला काट दिया। परिवार के लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज जारी है। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक कालवाड़ रोड निवासी पूजा राव की कुछ समय पहले महेंद्र राव के साथ शादी हुई थी। पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद पति आए दिन परेशान करने लग गया था। दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। पति मारपीट भी करता था। कुछ दिन पहले पति से परेशान होकर अपने पिता के घर करधनी थाना इलाके में आ गई थी। 30 दिसंबर को पति मिलने के बहाने से घर पर आया और कहा कि कुछ जरूरी बात करनी है। बात करने के बहाने से पति अलग कमरे में ले गया। बात करने के दौरान पत्नी का फोन छीन लिया और कहासुनी करने लग गया। फोन छीनने का विरोध किया, तो पति ने मारपीट शुरू कर दी। मुंह दबाकर बुरी तरह से मारपीट की। मुंह दबाने की वजह से आवाज बाहर नहीं जा सकी। मारपीट करने के बाद पति ने चाकू से गले पर वार कर दिया। जिससे महिला का गला कट गया और लहूलुहान हो गई। खून से सनी हालत में पत्नी को पति तड़पता हुआ देखता रहा। जैसे ही परिवार के लोग वहां पर आए, तो मोबाइल लेकर खून से सनी हालत में छोड़कर पति फरार हो गया। परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे और घायल अवस्था में पूजा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला के होश में आने के बाद पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर रविवार रात को मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार रात को हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फरार पति की तलाश की जा रही है। करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ