जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य सरकार द्वारा राजमार्गों के विकास, संचालन, सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियंत्रण हेतु जनहित में अपनी प्रतिबद्वता के दृष्टिगत प्रचलित राजस्थान राज्य राजमार्ग अधिनियम 2014 के अन्तर्गत राज्य में राज्य राजमार्गों के व्यवस्थित केन्द्रित और समयबद्ध विकास के लिये नवगठित राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण की प्रथम बैठक वैभव गालरिया, प्रमुख शासन सचिव, सा.नि.वि., की अध्यक्षता में शासन सचिवालय परिसर में सम्पन्न हुई। गालरिया द्वारा राज्य में राजमार्गों के सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध विकास के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु प्राधिकरण के शीघ्र संचालन की आवश्यकता को देखते हुए बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। जिनमें प्रदेश के लगभग 4,000 किमी. लम्बाई के राज्य राजमार्गों को प्राधिकरण को सौपने पर सैद्धान्तिक सहमति हुई। साथ ही प्राधिकरण के संचालन हेतु प्रारूप विनियमों का सैद्धान्तिक अनुमोदन किया गया तथा प्राधिकरण के संचालन के लिए आवश्यक बजट एवं वित्तीय उपलब्धता हेतु चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में अध्यक्ष सहित प्राधिकरण के अन्य सदस्य जिनमें वित्त, आयोजना, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं न्याय विभाग के प्रतिनिधी सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ