श्रीगंगानगर ब्यूरो रिपोर्ट।
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ हाइवे पर गांव मानकसर के निकट बने ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में सेना का बम मिला है। गांव के बलदेव सिंह बिश्नोई ने सिटी थाने में बम मिलने की सूचना दी। सूचना पर एएसआई सुरेश मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।बलदेव सिंह बिश्नोई ने बताया कि वह अपने खेत में कार्य कर रहा था और जाते समय गड्ढे में उसे बमबनुमा वस्तु दिखाई दी। जब उसने पास जाकर देखा तो वह बम जैसा ही प्रतीत हुआ। ऐसे में बलदेव सिंह ने पुलिस को सूचन दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम को मौके पर गड्‌ढा खुदवाकर उसमें रखवा दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर मिट्‌टी से भरे बैग रखवाए हैं। पुलिस व सेना के उच्चाधिकारियों को सूचना भिजवाई है। उन्होंने बताया कि सेना का बम निरोधक दस्ता आने पर उसे डिफ्यूज करवाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कि सूरतगढ़ इलाका छावनी का इलाका है। यहां सेना की मूवमेंट साल भर होता रहता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सेना की मूवमेंट के दौरान यह बम यहां गिर गया होगा। पहले भी इस इलाके में बम मिलने की घटनाएं सामने आती रही हैं। सेना के बम निरोधक दस्ते के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह बम कौन सी श्रेणी का है और यहां कैसे पहुंचा।