करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चालकों, आमजन एवं अन्य के किसी दुर्घटना मे दुर्घटनाग्रस्त होने पर उन्हे शीघ्र ही नजदीकी अस्पताल मे पहुंचाये एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत भले व्यक्ति के रूप मे प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र का लाभ उठायें जिससे कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सकें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर लोग अपने जीवन के साथ साथ परिवार का भी जीवन बचा सकते है। उन्होने कहा कि होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिये एवं अपना जीवन बचाने के लियेे हैलमेट व सीट बैल्ट सहित अन्य नियमों का पालना करना आवश्यक है।जिला कलेक्टर गुरूवार को सडक सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन बस स्टेण्ड पर परिवहन एवं पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बोल रहे थे।उन्होने इस दौरान विभाग के द्वारा लगाई गई रोड सैफ्टी स्टॉल का भी फीता काटकार शुभारंभ किया।इसके अलावा उन्होने इस दौरान लोगो में यातायात के नियमों की पालना करने एवं हैलमेट का उपयोग करने के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के लिये छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओ द्वारा सिर पर हैलमेट पहनकर लोगो को हैलमेट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नही करने तथा खतरनाक तरीके से वाहन नही चलाने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, सीट बैल्ट का उपयोग करने का संदेश दे रहे थें।इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ, जिला परिवहन अधिकारी सम्पतराम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग, सूचना एवं जनसपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, परिवहन निरीक्षक नवल कुमार एवं अन्य आमजन भी उपस्थित रहें।