सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर में मकर सक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अल सुबह से ही मंदिरों मे जहां लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई । वहीं गौशालाओं मे लोगों द्वारा गोवंश को हरा चारा खिलाकर दान पुण्य किया गया । मकर सक्रांति के इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं व अन्य लोगों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती मरीजों सहित विभिन्न जगहों पर गरीब एंव जरूरतमंद लोगों को निशुल्क नाश्ता एंव भोजन करवाया गया। मकर सक्रांति के अवसर पर लोगों द्वारा भोजन , वस्त्रदान ,गोदान करके एंव गोवंश को हरा चारा व गुड खिलाकर तथा गौशालाओं में दानकर पुण्य कमाने का प्रयास किया गया। इसी कड़ी में इस्कॉन संस्था द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को खिचड़ी हलवा व अन्य मिठाइयों के साथ नाश्ता व भोजन वितरित किया गया । वही जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न गौशालाओं में भी लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी और सुबह से ही लोग गोवंश को हरा चारा खिलाकर तथा गुड़ खिलाकर पुण्य कमाने का प्रयास किया । इस अवसर पर गौशालाओं में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं । धर्म पुण्य का यह सिलसिला अल सुबह से ही शुरू हो गया जो लगातार जारी है ।सवाई माधोपुर में मकर सक्रांति का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है
0 टिप्पणियाँ