श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर के तपोवन ब्लड बैंक द्वारा मुकेश ऑडिटोरियम प्रांगण में रविवार को तपोवन ब्लड सेंटर का 25 वां स्थापना दिवस व रक्तदाता सम्मान समारोह मनाया गया। इस मौके पर मुख्य आतिथि पूर्व सांसद किसान नेता सुनील जाखड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कामरेड हेतराम बेनीवाल ने की।विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की सभापति करुणा चांडक थी। स्वागताध्यक्ष समाजसेवी कृष्ण सहारण थे। इस अवसर पर तपोवन ब्लड सेंटर के अध्यक्ष उदयपाल झाझड़िया,तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेडीवाल,तपोवन मनोविकास विधालय के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट सचिव सुमेर बोरड,तपोवन नशा मुक्ति के अध्यक्ष कैलाश मित्तल, अबोहर विधायक संदीप जाखड़, तपोवन ट्रस्ट के न्यासी ओमप्रकाश झाझड़िया,राहुल जिंदल,अभिनव अग्रवाल,भवानी मित्तल,पीयूष बोरड़,तपोवन ब्लड सेंटर के उपाध्यक्ष निर्मल जैन,सहसचिव प्रमोद सिंघल, हरजीत सिंह हैरी,तपोवन की मेडिकल ऑफिसर डॉ.नीरू गर्ग,डॉ.माया शंकर,डॉ.राकेश जैन व तपोवन समस्त स्टाफ़ उपस्थित था। वर्ष में रक्तदान करने वाले 205 रक्तदाताओं,रक्तदान शिविरों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली 20 संस्थाओं को ट्रस्ट के पदाधिकारियों व आये हुए अतिथियों द्वारा इनका सम्मान किया गया।इस मौके पर भारी संख्या में अतिथिगण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर बोलते हुए तपोवन ब्लड सेंटर के अध्यक्ष उदयपाल झाझड़िया द्वारा ब्लड सेंटर में थैलासिमिया पीड़ित बच्चों के उच्च स्तरीय सेवा शरू होने व तपोवन ब्लड बैंक में जल्द विश्व स्तरीय रक्त जाँच की सेवाएँ शुरू हो रही इसके बारे में बताया एवं साथ ही एस.डी.पी.,ब्लड कमोनेट, केमी मशीन, ल्यूकोप्लेलिटीड मशीनों के बारे बताया की इस तरह की मशीने केवल बीकानेर संभाग में केवल तपोवन ब्लड सेंटर के पास उपलब्ध है। तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल द्वारा तपोवन की संचालित इकाइयों के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत करवाया गया।ट्रस्ट सचिव सुमेर बोरड़ ने ब्लड सेंटर का वार्षिक प्रतिवेदन के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में तपोवन ब्लड सेंटर के अध्यक्ष उदयपाल झाझड़िया ने आये हुए अतिथियों और गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद किया। तपोवन ब्लड सेंटर द्वारा वर्ष 1996 से 15 जनवरी 2023 तक कुल ब्लड यूनिट 248156 संग्रहित किया, जिसमे से जरुरतमंद मरीजों को WB 155131,PRBC 78014,PLC 30517, FFP 76881,SDP 4898 को दिया गया। थैलासिमिया रोग पीड़ित बच्चों को 43991 यूनिट नि:शुल्क दिया गया एवं उन्हें थैलासिमिया सेंटर में चढ़ाया गया। तपोवन थैलासिमिया सेंटर में 200 बच्चें इस रोग से पीड़ित पंजीकृत है।वर्ष 1996 से 15 जनवरी 2023 तक तपोवन ब्लड बैंक द्वारा संग्रहित रक्त कि जाँच करने के बाद HIV/एड्स से पीड़ित 110, VDRL/संक्रामक रोग से पीड़ित 131, HCV/हैपेटाइटिस सी से पीड़ित 544,HBSAG/ हैपेटाइटिस बी से पीड़ित 1294, MP/मलेरिया से पीड़ित 01 रोगियों की पहचान की गई।