सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
माउंट आबू में तीन दिवसीय शरद महोत्सव के अंतिम दिन पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नए साल के स्वागत में पोलो ग्राउंड में लोक कलाकारों और मुंबई के यूफनी रॉक बैंड ने बॉलीवुड नाइट में एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने भाग लिया। वही नववर्ष के स्वागत में सैलानी जमकर झूमे। लोक कलाकार शहनाज फोगा ने भवई नृत्य, चकरी नृत्य और चरी नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। दर्शकों ने गानों के साथ तालियों की ताल मिलाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। यूफनी रॉक बैंड द्वारा बॉलीवुड नाइट में बीट बॉक्सिंग की अदभुत प्रस्तुति दी गई। वही रॉक बैंड ग्रुप द्वारा एक के बाद एक पुराने गीतों जैसे खोया खोया चांद और रूप तेरा मस्ताना का मैशअप प्रस्तुत किया गया। पर्यटन विभाग और नगर पालिका माउन्ट आबू द्वारा नववर्ष के स्वागत में शानदार आतिशबाजी की गई। आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा।
0 टिप्पणियाँ