सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा मे आयोजित चौथ माता के लक्खी मेले के चौथे दिन भी चौथ माता के दरबार मे जमकर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार मे पहुंचे और माता के दर्शन कर अपनी और अपने परिवार की कुशल क्षेम की कामना की । मेले के चौथे दिन ग्राम पंचायत द्वारा घुड़दौड़ का आयोजन किया गया। ऐसे में आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ ही एमपी के लोग भी घुड़दौड़ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने घोडो के साथ मेले में पहुंचे।
ऐसे में घुड़दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले घुड़सवार का ग्राम पंचायत द्वारा माला साफा एवं इनाम की राशि देकर सम्मानित किया गया।ग्राम पंचायत की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में घुड़दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में घुड़दौड़ में भाग लेने वाले घुड़सवार शामिल हुए। इसके साथ ही घुड़दौड़ देखने के लिए भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से घुड़दौड़ की शुरुआत करवाई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर रामराज गुर्जर बिन्जारी रहा। इस दौरान पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को 3100 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया। इसी तरह द्वितीय स्थान पर हनुमान गुर्जर रहे जिन्हें 2100 रुपए नगद राशि दी गई तथा तृतीय स्थान पर राधेश्याम गुर्जर को 1100 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। उपसरपंच बद्री लाल महावर ने बताया कि पंचायत की ओर से मेले में घुड़दौड़ का आयोजन होता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि यह परंपरा मेले में सालों से चली आ रही है, जो आज भी कायम है।