जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) डी. एन. पाण्डेय की अध्यक्षता में जयपुर स्थित अरण्य भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में राजस्थान प्रतिकरात्मक वनारोपण निधि प्रबन्धन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की कार्यकारी समिती की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कैम्पा की कार्य योजना वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित कार्य योजना की 298 करोड़ रुपये की राशि पर चर्चा की गयी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) डी.एन.पाण्डेय ने बताया की वन्य क्षेत्रो को बढावा देने के लिये वन विभाग द्वारा इस साल पौधारोपण की तकनीकी में भी बदलाव किया जा रहा हैं। उन्होने बताया की वन्य भूमी को बढ़ावा देने के लिये प्राकृतिक पुनरूत्पादन को ढ़ावा देने का कार्य किया जाऐगा। कैम्पा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव शिखा मेहरा बैठक में कैम्पा की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाते बताया की वन भूमि प्रत्यावर्तन के विरूद्ध भारत सरकार द्वारा लगाई गयी शर्तो की अनुपालना के क्रम में प्रस्तावित राशि लगभग 65 करोड़ रुपये रखी गयी है। उन्होने बताया की अन्य राशि वृक्षारोपण को बढ़ावा देने एवं आधारभूत संरचना के सुधार के लिये रखी गयी है एवं साथ ही कैंपा के वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के वार्षिक लेखे भी समिति द्वारा अनुमोदित किए गए। बैठक में कैम्पा की कार्यकारी समिति के सदस्य एवं एनजीओ के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।