पाली ब्यूरो रिपोर्ट।
बांद्रा टर्मिनल से चलकर जोधपुर आने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस सोमवार तड़के 3:27 पर हादसे का शिकार हो गई। सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें 3 डिब्बे पलट गए। घटना की सूचना पर रेलवे प्रशासनिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की जानकारी के बाद सोमवार शाम को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी पाली पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि टेक्निकल फाल्ट के कारण पटरियों में क्रैक आया है। पूरे मामलेे की सीआरएस जांच करेगी।उन्होंने रेल अफसरों को सभी ट्रैकों की जांच करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि पटरी में टेक्निकल खामी की वजह से क्रैक होने का कारण हादसा हुआ है। उन्होंने हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली तथा पूरे ट्रैक का निरीक्षण कर रेस्क्यू अभियान के बारे जाना। बताया कि टेक्निकल कारणों से पटरी में क्रैक हुआ है। उस पूरे स्लॉट की जांच करवाई जा रही है। मंत्री ने कहा की हादसे में सभी घायलों को मुआवजा राशि दे दी गई है। उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटना का होना दुखद है लेकिन रेलवे ने तत्परता दिखाते हुए हादसे के पांच से सात मिनट में ही रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और तुरन्त प्रभाव से राहत कार्य में लग गई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो उस पर रेस्क्यू टीम का खास फोकस रहा। रेल मंत्री के कहा कि वह स्वंय भी 4:00 बजे से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। रेलमंत्री ने कहा कि जिन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उन सभी को छुट्टी दे दी गई है। एक घायल भी अभी भर्ती है जिनको हल्का फ्रैक्चर हुआ है।
स्थानीय लोगों को दिया धन्यवाद।
रेलमंत्री ने रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगों को भी दुर्घटना के दौरान सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी सतर्कता बरतने के लिए तथा घायलों की जानकारी लेने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के अनुसार प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने यात्रियों की सेवा की। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक को बहुत जल्दी ही रीस्टोर कर दिया जाएगा और आगामी 24 घंटे में ट्रैक को पुनः सुचारू कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस वजह से हादसा हुआ उसकी खुद उन्होंने जांच की है। पटरी में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से आए क्रेक का कारण हादसा हुआ है और दूसरी पटरियों की भी जांच करवाई जाएगी। मामले की पूरी जांच सीआरएस से करवाई जाएगी। उसके बाद हादसे के कारण सामने आएंगे। इस दौरान सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन के साथ ही डीआरएम गीतिका पांडेय, जीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे। आपको बता दे, कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 26 यात्री घायल हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पाली स्थित बांगड़ अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से फोन पर बातचीत कर उनका हाल जाना। घायल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए 16 यात्रियों को 25-25 हजार रुपए और 1 गंभीर रूप से घायल यात्री को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। रेलवे के उच्चाधिकारी लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।