अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष व राज्यमंत्री सीताराम लाम्बा अलवर दौरे पर रहे। इस दौरान लाम्बा अलवर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए व ग्राम पंचायत शेरपुर, दशगांव, हाजीपुर, नौगांवा में युवा संवाद कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रदेश के आगामी बजट को लेकर युवाओं से सीधा संवाद कर उनकी राय जानी। लाम्बा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का आगामी बजट युवाओं को सर्मपित व युवा केंद्रित होगा जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है। इसी कड़ी में उन्होंने अलवर जिले के युवाओं की रायशुमारी की है। प्रदेश के युवाओं की समस्याओं को जानने व किस तरह का बजट युवा चाहते हैं इसको लेकर पिछले दिनों प्रदेश के सभी संभागों व अनेकों विश्वविद्यालयों में जाकर युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए हजारों युवाओं की आवाज को सुना। संवाद कार्यक्रम के दौरान मिले महत्वपूर्ण सुझावों का मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री गहलोत को सौंपा जाएगा। अलवर दौरे के दौरान लाम्बा ने ग्राम पंचायत शेरपुर, दशगांव, हाजीपुर, नौगांवा में युवाओं से संवाद कर आगामी बजट को लेकर उनकी राय जानी।