जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि सूर्यदेव की उपासना, उदारता, दान और धर्म परायणता का यह पर्व जीवन में उत्साह और उमंग का संचार बढ़ाता है। सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक पर्व सांस्कृतिक एकता और सद्भाव की मिठास दिलों में घोलता है। गहलोत ने कहा कि पतंगों की तरह अपने लक्ष्यों को भी ऊंचाईयां देने के लिए अथक प्रयास करते रहें। अपने व्यवहार में गुड़ एवं तिल जैसी मिठास और गर्माहट बनाए रखें। जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक पतंगबाजी करें, जिससे कि किसी को क्षति नहीं पहुंचे।