जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
स्टैंडिंग कमेटी ऑफ डिफेंस अपने 4 दिन के दौरे को लेकर राजस्थान आ रही है। इस रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सदस्य हैं। कमेटी 7 जनवरी को जोधपुर रहेगी, 8 जनवरी को पोकरण और 9 व 10 जनवरी को जैसलमेर के दौरे पर रहेगी। बताया जा रहा है कि कुल 32 लोग जैसलमेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां बैठक भी लेंगे। रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी के जैसलमेर आने की जानकारी आने के बाद से जिला प्रशासन जैसलमेर ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है क्योंकि वे इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर बीच में जैसलमेर आना मुश्किल ही लग रहा है, लेकिन जैसलमेर प्रशासन ने अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
8,9 व 10 जनवरी को जैसलमेर जिले का दौरा।
रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी 3 दिन जैसलमेर दौरे पर रहेगी। इस दौरान आठ जनवरी को पोकरण और 9 व 10 जनवरी को जैसलमेर का कार्यक्रम है। सरकार ने जो कार्यक्रम भेजा है उसके अनुसार राहुल गांधी भी जैसलमेर आ सकते हैं। चूंकि राहुल गांधी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है इसलिए पुलिस व प्रशासन भी दौरे की तैयारियों में जुट गया है।