बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बीकानेर जिले में बज्जू थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसे में घायल लोगों को बज्जू के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दरअसल बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के गौडू गांव के एक घर में कार्यक्रम के चलते भोजन आदि बनाया जा रहा था। इस दौरान अचानक सिलेंडर फट गया जिससे अफरातफरी मच गई। घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन घायलों को बज्जू के राजकीय सामुदायिक अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया। सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चिकित्सकों ने घायलों को वहां से तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। बताया जा रहा है कि घर में किसी कार्यक्रम के चलते गैस सिलेंडर लाया गया था। शुक्रवार को आयोजन होना था। आपको बता दे, कि कुछ दिन पहले जोधपुर में भी सिलेंडर ब्लास्ट की बड़ी घटना हुई थी जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद से बीकानेर में भी प्रशासन की ओर से अवैध गैस सिलेंडर को लेकर कार्रवाई की जा रही थी। बावजूद इसके इस तरह का हादसा सामने आने से प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की जानकारी लेने पहुंचे।