हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले में प्रतिभाओं की कहीं कमी नहीं है। जिले ने शिक्षा व खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी जिले को राज्य,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाएं दी हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा मंशा परनामी ने मॉडलिंग के तमाम ब्यूटी कांटेस्ट में जिले को गौरवान्वित किया है।ये कहना है कार्यक्रम मे पहुंचे बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ अध्यक्ष जितेंद्र गोयल का। ज्ञात रहे कि मंशा परनामी ने मात्र 19 साल की उम्र में मिस पिंक सिटी में विजेता द्वितीय रनर अप होने का खिताब हासिल किया है। मंशा के हनुमानगढ़ पहुंचने पर बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन जितेंद्र गोयल,परनामी परिवार सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंशा परनामी ने बताया कि मिस्टर एंड मिस पिंक सिटी 2023 प्रतियोगिता जयपुर में गौरव वर्मा की देखरेख में आयोजित हुई। जिसमें पूरे राजस्थान भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे द्वितीय विजेता रनर अप का खिताब हासिल हुआ। उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय मैं मेरे माता-पिता सहित पूरे जिले को देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे समय-समय पर प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत दी। बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन जितेंद्र गोयल ने बताया कि मंशा जिले की बेटियों के लिए रोल मॉडल बनेगी और मॉडलिंग एवं ब्यूटी के क्षेत्र में नई राह प्रशस्त करेगी।उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं जिले की बेटियों ने शिक्षा और खेल में पूरे राजस्थान में जिले को गौरान्वित तो किया है और अब ब्यूटी व मॉडलिंग में भी जिले को सिरमौर स्थान पर ले जाने का काम मंशा परनामी ने कर दिखलाया है। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मंशा की सफलता का जश्न मनाया गया।कार्यक्रम के अंत में मंशा की माता ममता परनामी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर,यशु सिंगला,नितिन सुथार,मुकेश सहारण सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।