सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्दी का सितम जारी है। सर्द हवाओं के चलते गलन बढ़ने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित है । वही घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में समेट रखा है ।जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त है । घने कोहरे एवं शीतलहर का कहर इतना है कि अल सुबह खेतों व बगीचों में फूल पत्तियों पर कोहरे की बूंदे जमी नजर आ रही है। घने कोहरे के कारण विजिवलटी बेहद कम हो गई है । ऐसे में वाहन चालकों को वाहन चलाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दिन में भी वाहनों की हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है ।कड़ाके की ठंड और घने कोहरे एंव गलत से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है । घने कोहरे के चलते दोपहर तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं । ऐसे में लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजारा आ रहे हैं और सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों को गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ रहा है । घने कोहरे व कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरीके से बिगाड़ कर रख दी है।