करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
हिंडौन स्पोर्ट्स क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अंकित सिंह से मुलाकात की।क्लब के आयोजन सचिव नफीस अहमद ने बताया कि बुधवार को क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने करौली जिला कलेक्टर अंकित सिंह से मुलाकात की और हिंडौन में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए शीघ्र ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण कराने का आग्रह किया तथा वित्तीय बजट में हिंडौन शहर में बैडमिंटन इत्यादि खेलों के लिए इनडोर स्टेडियम मंजूर कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव की अभिशंषा पर पिछले बजट में हिंडौन सिटी को खेल स्टेडियम की सौगात मिली थी। लेकिन 1 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक खेल स्टेडियम हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है जिससे खिलाड़ियों में निराशा का माहौल है। साथ ही जिला कलेक्टर को क्लब की ओर से आगामी 15 जनवरी रविवार को हिंडौन सिटी में आयोजित होने वाली मिनी मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु आमंत्रित किया गया।जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी है।प्रतिनिधिमंडल में पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ,समाजसेवी ओपी मंगल, रेडीमेड व्यवसाई रिंकी गुंबर, रामद्वारा बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष निहाल सिंह धाकड़ और पूर्व क्रिकेटर ओम प्रकाश धाकड़ शामिल रहे।