कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
कोटा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सुभाष नगर और विज्ञान नगर पर छापेमारी की है। सुभाष नगर में मुबारक नाम के व्यक्ति के मकान में टीम पहुंची और जांच की गई। यहां से मुबारक के बेटे नौशाद को साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मुबारक कैथून इलाके में रहता है।और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़ा हुआ है। उसके पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया से भी लिंक होने की बातें सामने आई हैं। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि मकान से खुदाई जैसी आवाज भी आ रही थी। मकान के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। किसी को भी गली के अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा था। मुबारक का बेटा कोटा मे सैलून का काम करता है। पीएफआई की फंडिंग से जुड़े तार सामने आए हैं। इसी मामले में टीम नौशाद को भी अपने साथ लेकर गई है। एनआईए को जांच में अहम सबूत मिले हैं। एनआईए की टीम जांच खत्म होने के बाद मकान से एक काले रंग का बैग लेकर भी निकली है। इसी तरह विज्ञान नगर इलाके में भी पीएफआई के जिलाध्यक्ष रहे एक व्यक्ति के घर पर टीम ने छापा मारकर जांच की। वहीं विज्ञान नगर स्थित अमन कॉलोनी में एनआईए की टीम ने पीएफआई के जिलाध्यक्ष रहे साजिद के घर पर कार्रवाई की। एनआईए की टीम को कई सामग्री मिली है जो भी पीएफआई एक्टिविटी से जुड़ी थी। साजिद अमन कॉलोनी में किराए से रहता है। सितंबर महीने में एनआईए की टीम ने इसी अमन कॉलोनी में छापे की कार्रवाई की थी।