सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
देश की राष्ट्पति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय दौरे को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्टीय मुख्यालय शांतिवन आबू रोड के डायमंड हॉल को सजाया जा रहा है। राष्ट्पति दौरे को लेकर सजावट का काम शुरु हो गया है। इसके लिए पूरे डायमंड हॉल तथा आगवानी वाले स्थानों पर लड़ियों से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही ज्ञान सरोवर का पीस कॉटेज, पांडव भवन में बाबा के समाधि स्थल शांति स्तम्भ, बाबा के कमरे को सजाया जा रहा है।
वहीं प्रशासन ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है। शांतिवन में कंटोल रुम बनाया गया है। जहां से प्रशासनिक अधिकारी पूरे लवाजमे के साथ जमे हुए है। माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन, आबू रोड उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा, तहसीलदार रायचन्द देवासी समेत कई अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपको बता दे, कि राष्ट्पति द्रौपदी मुर्मू 3 जनवरी, को प्रात सायं 4.15 बजे आबू रोड के मानपुर एअरस्टीप पर उतरेंगी तथा शांतिवन डायमंड हॉल में कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगी। इसके बाद वे ज्ञान सरोवर जायेंगी और रात्रि विश्राम ज्ञान सरोवर में करेंगी। 4 जनवरी को प्रातः नाश्ता के बाद वे पांडव भव जायेंगी और वहा बाबा की समाधि स्थल पर ध्यान साधना के बाद ज्ञान सरोवर में भोजन के पश्चात पाली के लिए रवाना जायेगी।
0 टिप्पणियाँ