हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे 6 जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ गई। बता दे, की जेल प्रहरियों के अन्न त्याग का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन जिला जेल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे जेल कर्मियों मे 6 जेल कर्मियों की तबियत बिगड गईं। जिसमे एक महिला जेल कर्मी की तबीयत अधिक बिगड गईं और तबियत बिगड़ने के बाद चिकित्सक ने मौके पर सभी आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की ओर एंबुलेंस से 6 कर्मियों को आनन फानन मे टाऊन और जंक्शन के अस्पताल में भर्ती करवाया है।आंदोलनकारी जेल प्रहरियों की जांच करने वाले चिकित्सक के अनुसार सभी 6 प्रहरियों की तबीयत दिन बा दिन खराब होती जा रही है, और जिसमे एक महिला कर्मी की तबियत अधिक खराब है तो वही 3 कर्मियों का शुगर लेवल काफ़ी कम आया है एंव 2जनों के बॉडी डिटोन बॉडी पॉजिटव पाई गई है। और इनकी तबियत लगातार खराब होती जा रही है। जिसकी तबियत खराब है उसको जिला अस्पताल व बाकियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज चल रहा है।वह इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगे। जेल कर्मियों का कहना है की जो 1998 से वेतन विसंगति चली आ रही है,उसको दुरुस्त करें ताकि वे भी RAC और पुलिस की भांति वेतन प्राप्त कर सके।