जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जनवरी के अन्तिम सप्ताह में पेश होने वाले बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नये जिलों और संभाग मुख्यालय की घोषणा कर सकते है।
चुनावों से पहले गहलोत का यह बडा दांव होगा। वही प्रदेश को कोटा में तीसरी पुलिस कमिश्नरेट भी मिलेगी।
चुनावी साल में राज्य सरकार ने प्रदेश में 7 जिले और 3 सम्भाग बनाने की कवायद तेज कर दी है। नये जिलों के लिये सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. रामलुभाया की अध्यक्षता में गठित हाईलेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीम का थाना, कुचामन सिटी, सुजानगढ और फलौदी को जिले बनाने की घोषणा करेगी। साथ ही सीकर, बाड़मेर, चितौडगढ को सम्भाग मुख्यालय बनाया जायेगा। कोटा में प्रदेश की तीसरी पुलिस कमिश्नरेट बनाई जायेगी। साथ ही कोटा को विकास प्राधिकरण भी मिलेगा।
नये जिलों और तीन सम्भागों के गठन के बाद बदल जायेगी प्रदेश प्रशासनिक तस्वीर।
जयपुर सम्भाग-जयपुर सम्भाग में जिला जयपुर, दौसा, अलवर के साथ नये जिले भिवाड़ी को शामिल किया जायेगा।
सीकर सम्भाग- जयपुर सम्भाग से जिला सीकर, झुन्झुनू और बीकानेर सम्भाग से जिला चूरू को शामिल कर नये जिले नीम का थाना को मिलाकर शेखावाटी क्षेत्र में नये सम्भाग सीकर का गठन किया जायेगा।
बीकानेर सम्भाग- बीकानेर सम्भाग में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ जिले यथावत रहेंगे और नये जिले सुजानगढ को शामिल किया जायेगा।
जोधपुर सम्भाग-जोधपुर सम्भाग में जिला जोधपुर और पाली यथावत रहेंगे। भौगोलिक स्थिति और समानता के कारण अजमेर सम्भाग से नागौर जिले को जोधपुर में शामिल किया जायेगा और नये जिले फलौदी को जोधपुर सम्भाग में शामिल किया जायेगा।
बाड़मेर सम्भाग-जोधपुर सम्भाग से जिला बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर के साथ नये जिले बालोतरा को शामिल कर बाड़मेर नया सम्भाग बनाया जायेगा।
अजमेर सम्भाग-अजमेर सम्भाग में अजमेर और टोंक जिलों के साथ नये जिले ब्यावर और कुचामन सिटी को शामिल किया जायेगा।
चितौङगढ सम्भाग-उदयपुर सम्भाग से चितौङगढ, प्रतापगढ तथा बांसवाड़ा जिला और अजमेर सम्भाग से भीलवाड़ा को मिलाकर चितौडगढ को नया सम्भाग मुख्यालय बनाया जायेगा।
उदयपुर सम्भाग- उदयपुर सम्भाग में उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमन्द जिले रहेंगे और भौगोलिक स्थिति, दूरी को देखते हुए जोधपुर सम्भाग से सिरोही जिले को उदयपुर सम्भाग में शामिल किया जायेगा।
कोटा सम्भाग- कोटा सम्भाग यथावत रहेगा। इसमें पूर्व की भांति कोटा, बून्दी, झालावाङ और बारां जिले रहेंगे। लेकिन कोटा सम्भाग में प्रदेश की तीसरी पुलिस कमिश्नरेट बनाई जायेगी। सम्भाग मुख्यालय को विकास प्राधिकरण भी मिलेगा।
भरतपुर सम्भाग- भरतपुर सम्भाग भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिले के साथ यथावत रहेगा।
बदलेगी राजस्थान की प्रशासनिक तस्वीर।
जयपुर सम्भाग-जयपुर, दौसा, अलवर, भिवाड़ी।
सीकर सम्भाग-सीकर, झुन्झुनू, चूरू, नीम का थाना।
बीकानेर सम्भाग-बीकानेर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, सुजानगढ।
जोधपुर सम्भाग-जोधपुर, पाली, नागौर, फलौदी।
बाड़मेर सम्भाग-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बालोतरा।
अजमेर सम्भाग-अजमेर, टोंक, ब्यावर, कुचामन सिटी।
चितौङगढ सम्भाग-चितौङगढ, प्रतापगढ, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा।
उदयपुर सम्भाग-उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमन्द, सिरोही।
कोटा सम्भाग-कोटा, बून्दी, झालावाङ, बारां।
भरतपुर सम्भाग-भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली।
0 टिप्पणियाँ