हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्था की क्या हालात है इसकी एक बानगी हनुमानगढ़ जिले में देखने को मिली। जिले के मिर्जावाली मेर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 10 साल का बालक मरीजों का इलाज कर रहा है। वीडियो में बालक द्वारा घायल की ड्रेसिंग की जा रही है जिसमें एक घायल को मिर्जावाली मेर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जाता है और चिकित्सालय में जिम्मेदार चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ होने के बावजूद एक 10 साल का बालक मरीज का इलाज कर रहा है। 
वीडियो में बालक यह भी बता रहा है कि उसको इलाज करने के बदले में कुछ रुपए कभी-कभी मिलते हैं। इस संबंध में हनुमानगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी पचार का कहना है कि मामले की जांच टिब्बी बीसीएमओ को सौंपी गई है। और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मिर्जावाली मेर के इसी चिकित्सालय में कुछ माह पूर्व भी तब विवाद हुआ था जब एक प्रसूता ने चिकित्सालय के बाहर सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया था और तब भी चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी।