जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी कैबिनेट के साथ करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक बैठक ली। बैठक में प्रभारी रंधावा ने सभी मंत्रियों को दो दिन में सामने आए फीडबैक के आधार पर काम करने की हिदायत दी।
बैठक के दौरान रंधावा ने मंत्रियों की जमकर क्लास ली और पूछा कि आप लोगों की इतनी शिकायतें क्यों आ रही हैं प्रभारी ने मंत्रियों को अपनी कार्यशैली सुधारने के सख्त निर्देश दिए। दरअसल प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरुवार को लगातार मैराथन बैठकें ली। जिसमें विधायक का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के नेता, जिला अध्यक्ष संगठन के पदाधिकारी और मंत्री शामिल रहे। वहीं, गहलोत कैबिनेट के सदस्यों के साथ प्रभारी रंधावा की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 24 मंत्री मौजूद रहे।