अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में अजमेर- जयपुर हाइवे स्थित बजरंग कॉलोनी क्षेत्र में आईपीएस प्रदीप शर्मा की सरकारी गाड़ी ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आईपीएस अधिकारी प्रदीप मोहन शर्मा फिलहाल अजमेर में हाड़ा रानी महिला बटालियन में बतौर कमांडेंट पद पर पोस्टेड हैं।.शर्मा की सरकारी स्कॉर्पियो गाड़ी से यह दुर्घटना हुई है। सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला आईपीएस की गाड़ी की चपेट में आ गई। इससे महिला गौरा देवी सेन की मौत हो गई। हादसे के वक्त आईपीएस प्रदीप मोहन शर्मा गाड़ी में सवार थे और अजमेर से जयपुर जा रहे थे।सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला को पहले मार्बल सिटी असपताल पहुंचाया। जहा चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद बुजुर्ग महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना के बाद मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने आईपीएस की सरकारी गाड़ी को थाने में खड़ा कर दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ