हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ मे अपराध थमने का नाम नही ले रहे है।आये दिन सरेआम मारपीट कि घटनाएं हो रही है,आये दिन हो रही घटनाओं से आमजन मे भय व्याप्त है। ताज़ा मामला हनुमानगढ़ जक्शन कि बाबा श्याम सिंह कॉलोनी का है। जहां बीती रात कॉलोनी के चौकीदार के साथ कुछ बाइक सवार बदमाशों ने जमकर मारपीट कि है। घटना करीब रात्रि 2 बजकर 4 मिनट की है और मारपीट करने वाले बाइक सवार CCTV मे कैद हो गये है और चौकीदार कि चीखे भी CCTV मे कैद हो गई है।
चौकीदार ने जानकारी दी कि कुछ युवक बाइक से कॉलोनी मे से निकल रहे थे और अचानक उसे घेर लिया और मोबाइल छीनने लगे और फिर उसके हाथ मे चौकीदारी के लिए प्रयोग होने वाले डंडे को भी छीनने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो सभी बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और ईंट से सिर पर वार किया। बड़ी मुश्किल से उसने वहा से भागकर जान बचाई और उसके सर पर 7-8 टाँके भी आये है और उसने रात को ही पुलिस को फोन किया था।जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन बाइक के नंबरों और बदमाशों कि पहचान नही हो सकी। हालाँकि चौकीदार कि तरफ से जक्शन थाने मे कार्रवाई बाबत दरख़्वास्त दी है। देखने वाली बात है कि पुलिस के हाथ इन बदमाशों तक कब तक पहुंचते है।