जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान व भारत सरकार के अंकेक्षण एवं लेखा विभाग के मध्य आज एक आपसी अनुबंध (MoU) हुआ जिसके तहत दोनो संस्थान सिविल सेवा व राजकीय अधिकारियों की क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी उपयुक्त रूपरेखा तैयार करेंगे जिससे आपसी समन्वय व सहयोग को भी बढ़ावा मिल सके।हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक व अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशिक्षण सुधांश पंत व अंकेक्षण एवं लेखा विभाग के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के महानिदेशक आशुतोष जोशी ने एचसीएम रीपा परिसर में इस पांच वर्षीय MoU पर हस्ताक्षर किये।दोनों प्रशिक्षण संस्थान इस पांच वर्ष की अवधि में विभिन्न अनुसंधान योजना (Research Projects), संकाय सहयोग, लोक प्रशासन व सुशासन से जुड़े हुये विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने तथा आपसी सहमति से अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में आपसी सहयोग करेंगे।