करौली-विनोद कुमार जांगिड़।
सपोटरा उपखंड मुख्यालय के बाजार में रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा शटर तोड़कर की जा रही चोरियों के मामले में सपोटरा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस निरीक्षक रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि जिस प्रकार से सपोटरा कस्बे के बाजार में लगातार अज्ञात चोरों के द्वारा शटर तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था और चोर पकड़ में नहीं आ रहे थे आखिर पुलिस ने उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है।पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों मोबाइल दुकानों के शटर तोड़कर माल पार कर ले जाने वाले चोर बहादुर मीणा पुत्र सुरेश मीणा निवासी दूंदीपुरा को चोरी कर ले जाए गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस को आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्मैक के नशे का आदी है और चोरी का आदतन अपराधी है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने आरोपी बहादुर मीणा को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार भी किया था लेकिन जेल से छूटने के बाद आरोपी फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लग गया। लगातार सपोटरा के बाजार की दुकानों के शटर टूटने की घटनाएं सपोटरा कस्बे वासियों और दुकानदारों सहित पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी जिसके लिए दुकानदारों ने आक्रोशित होकर सपोटरा बाजार को बंद रखकर सड़क मार्ग पर जाम भी लगाया था और पुलिस उपाधीक्षक ने 3 दिन का समय मांगते हुए चोरी की वारदात का खुलासा करने की बात कही थी। लेकिन सपोटरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जिसकी सपोटरा उपखंड क्षेत्र के लोग प्रशंसा कर रहे हैं।