जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से तो बीजेपी विचलित हो रही है और बेतुके बयान दे रही है। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कि इस यात्रा में लाखों लोग जुड़े हुए हैं और यात्रा जब राजस्थान में पहुंचेगी तो भारी उत्साह देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कैबिनेट में चर्चा की गई थी। तमाम मंत्री यात्रा में भागीदारी निभाएंगे। कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में माहौल बिगड़ रहा है। लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही। इस यात्रा का मुख्य मकसद बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाना और लोगों को एक दूसरे से जोड़ना है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी विचलित हो गई है। बीजेपी के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं। देश में इस समय तनाव के हालात बने हुए हैं और आजादी के बाद इस तरह का माहौल पहली बार देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हिमाचल और गुजरात में होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत होगी। चुनाव से पूर्व गुजरात में कई यात्राएं पार्टी की ओर से निकाली गई और लोगों का काफी सपोर्ट देखने को मिला है। गहलोत ने कहा कि हाल ही में गुजरात में एक पुल हादसा हुआ और बड़ी संख्या में लोग मारे गए। लेकिन गुजरात में मौजूदा सरकार उसकी जांच नहीं करवा रही। गहलोत ने मांग करते हुए कहा कि इस हादसे की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा या फिर रिटायर्ड जज से करवानी चाहिए। हादसे में जो भी आरोपी है उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो।