जैसलमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र में सोढाकोर गांव के पास एनएच 11 पर गोपालन विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। गाड़ी में मंत्री की पत्नी उर्मिला जैन सहित अन्य सदस्य सवार थे। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया के परिवारजन जैसलमेर घूमने जा रहे थे। गाड़ी में मंत्री की पत्नी उर्मिला जैन सहित अन्य लोग सवार थे। गाड़ी रविवार रात करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से होते हुए जैसलमेर की तरफ जा रही थी। इस दौरान सोढ़ाकोर गांव के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। इससे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मंत्री की गाड़ी का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गाड़ी में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। ऐसे में बड़ा हादसा होते होते टल गया। सूचना मिलने के बाद लाठी थानाधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई तथा चांदन पुलिस चौकी से विकास बिश्नोई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने अन्य गाड़ी की व्यवस्था कर परिवारजनों को जैसलमेर रवाना किया। साथ ही क्रेन से क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क से दूर कर यातायात सुचारू किया गया।