सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले में दो दिवसीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के तहत जिले में 35 हजार 629 परीक्षार्थियों का पंजीयन है। दो दिवसीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू की गई है । आज तथा कल दो दिवस तक दो- दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी । जिला मुख्यालय पर बनाए गए 31 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक एक पारी में 8 हजार 900 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे । परीक्षार्थियों को केवल ई प्रवेश पत्र ,फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्रों पर अलाउड नहीं की गई है। जिला प्रशासन तथा पुलिस के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त अमल में लाए गए हैं। इसके अलावा उड़न दस्तों द्वारा भी गहन चेकिंग की जा रही है । पुलिस के आलाधिकारी लगातार गस्त पर है और परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे है।