करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा संस्थान की प्रदेश संस्थापक समिति ने प्रो.रामेश्वर मूंडरी को महासभा का दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार नारोली ने बताया कि गढ़ी बांधवा स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संस्थापक समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रो.रामेश्वर मूंडरी को फिर से दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। एक माह के भीतर प्रदेश , जिला एवं ब्लाक स्तर पर संगठन के विस्तार के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में प्रदेश संयोजक अमरसिंह नीमरोट , प्रदेश संरक्षक बृजलाल डिकोलिया , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष डॉ कल्याण लाल बडापुरा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोरेलाल गढ़ी , प्रदेश प्रवक्ता बनैसिंह रानोली , प्रदेश मुख्य महासचिव महैन्द्र कैमला , प्रदेश सचिव मोतीलाल फाजिलाबाद , प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजेंद्र गांवड़ी , एवं जिला महासचिव भगवान रौंसी उपस्थित रहे।