श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में जुलाई माह के दौरान अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की सहायता के संबंध में प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि गंगानगर तहसील में आंशिक 1043 प्रभावितों के लिए 48 लाख 42 हज़ार 200 रुपये, रायसिंहनगर में 116 प्रभावितों के लिए 26 लाख 90 हज़ार 700, पदमपुर में 351 प्रभावितों के लिए 17 लाख 10 हज़ार 300, सादुलशहर में 249, अनूपगढ़ में 45 और श्रीविजयनगर में 28 प्रभावितों के लिए 29 लाख 6 हज़ार और श्रीकरणपुर में 353 प्रभावितों के लिए 11 लाख 86 हज़ार 500 कुल 2185 प्रभावितों के लिए 1 करोड़ 33 लाख 35 हज़ार 700 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई हैं।