हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
किसान सम्मेलन एंव विजयवर्गीय के दौरे को लेकर हनुमानगढ़ भाजपा द्वारा जोरो-शोरो से तैयारियां कि जा रही है।भाजपा नेता अमित सहू व भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक खाती ने जानकारी दी कि 11 नंवबर को दोपहर 1:30 बजे हनुमानगढ़ के नजदीकी गाँव धोलिपाल मे स्थित शनि मंदिर मे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया जायेगा।इसके पश्चात हनुमानगढ़ जक्शन स्थित भाजपा कार्यालय मे आयोजित किसान सम्मेलन मे शिरकत करेंगे।इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई सहित जिले कि विधानसभाओ के भाजपा विधायक,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व इलाके के किसान मौजूद रहेंगे। हनुमानगढ़ से पूर्व 10 नवंबर को श्रीगंगानगर जिले मे होने जा रहे किसान सम्मेलन मे हिस्सा लेंगे।किसान सम्मेलन मे केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना,फ़सल बीमा योजना आदि अन्य किसान हित मे चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होंगी।
0 टिप्पणियाँ