हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जंक्शन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक नाबालिग बच्ची घर पर अकेली थी और उसने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के वार्ड वासियों को लगी तो वार्डवासीयो ने तुरंत नाबालिक बच्ची को  निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां नाबालिक बच्ची का उपचार चल रहा है। वही जब बच्ची के माता-पिता को जानकारी मिली तो उनकी बच्ची ने आत्महत्या का प्रयास किया है तो वह भी मौके पर पहुंचे और उनका रो रो कर बुरा हाल था। सूचना मिलने पर मौके पर हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल सदस्य प्रेमचंद शर्मा मौके पर पहुंचे और निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती नाबालिक बच्ची से मुलाकात की बच्ची की हालत गंभीर होने पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने बच्ची के माता-पिता से बातचीत की और आत्महत्या प्रयास के बारे में जानकारी ली। माता-पिता का कहना था कि हम कुछ देर पहले ही घर से कोई कार्य के लिए बाहर गए थे। उस समय बच्ची बिल्कुल ठीक थी जैसे ही वे घर पहुंचे तो पता चला कि उनके बच्ची द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया है तो वे भी अस्पताल भी आए हैं और बच्ची का इलाज चल रहा है। समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि बच्ची के समुचित इलाज को लेकर चिकित्सक से भी बातचीत की गई है और इलाज में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए इसके निर्देश दे दिए हैं।