जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भारत रत्न क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली का 55 वां जन्मदिन जयपुर में मनाएंगे। सचिन रणथंभौर से सड़क मार्ग के जरिए रवाना होकर जयपुर पहुंच चुके हैं। बारिश के कारण सचिन गुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी विजिट नहीं कर सके। देर शाम आदर्श नगर स्थित टाउन एंड रेस्टोरेंट में सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली चुनिंदा दोस्तों के साथ पत्नी अंजलि का बर्थडे बनाएंगे।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर 8 नवंबर को मुंबई से जयपुर पहुंचे थे। जहां से वह खुद गाड़ी ड्राइव कर सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद सचिन ने सवाई माधोपुर के होटल सवाई विलास पहुंचे। जहां जिला प्रशासन और वन्यजीव प्रेमियों से सचिन का स्वागत किया। इसके कुछ ही देर बाद सचिन रणथंभौर टाइगर सफारी के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने रणथंभौर की सबसे फुर्तीला टाइग्रेस नूरी का दीदार किया। दो दिन रणथंभौर रहने के बाद अब जयपुर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर के झालाना पहुंचने से पहले ही उनकी विजिट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। झालाना लेपर्ड सफारी के रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि दोपहर बाद सचिन अपनी पत्नी के साथ झालाना में सफारी करेंगे। उनके लिए बुकिंग की जा चुकी है। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें ओपन जिप्सी से झालाना के जंगलों में घुमाया जाएगा। इस दौरान सचिन लगभग ढाई घंटे अरावली की पहाड़ियों से घिरे जंगलो में लेपर्ड का दीदार करेंगे।अंजलि के बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए टाउन एंड रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। जिनमें इंडियन, कॉन्टिनेंटल फूड के साथ राजस्थानी व्यंजन भी शामिल है। इस दौरान सचिन के साथ उनके चुनिंदा दोस्त भी मौजूद रहेंगे। वहीं इसके बाद आज जयपुर में ही रात बिताने के बाद सचिन शुक्रवार शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।