जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित भोमिया जी की घाटी में पानी के विवाद को लेकर कुछ युवकों ने एक भील परिवार पर हमला कर युवक किशनलाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने घायल को अस्पताल ले जाने से भी रोका। पुलिस पहुंची तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों से जानकारी लेकर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मृतक के भाई अशोक ने आरोप लगाया कि भोमिया जी की घाटी, सूरज बेरा के पास एक हैंडपंप है जिस पर मोटर लगी हुई है। आरोप है कि शकील, नासिर और बबलू ने इस पर कब्जा कर रखा है। किसी अन्य समुदाय को दिन में पानी नहीं भरने देते हैं। अगर कोई कोशिश करता है, तो उसके पाइप काट देते हैं। हम लोग लंबे समय से वहां रात को पानी भरते हैं। रविवार रात को किशनलाल पाइप लेने गया, तो उसे जातिसूचक गालियां देकर भगा दिया। उसके बाद घर पर हमला करने आए। इनके साथ बहुत सारे लोग थे। जिन्होंने किशनलाल और उसके बेटे के साथ मारपीट की। अशोक ने बताया कि भाई को इतना मारा कि घर के आगे खून-खून ही हो गया। हम उसे अस्पताल ले जाने लगे तो भी रोक दिया। कहा की अस्पताल नहीं ले जाने देंगे। इस दौरान पुलिस आई तो भाई को पहले एमजीएच लेकर गए। इसके बाद एमडीएम भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। वही पानी भरने के विवाद में सूरसागर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मामले को लेकर गतिरोध बना हुआ है। सोमवार शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित कार्यकर्ता भी मोर्चरी पहुंच गए। उन्होंने इस घटना को लेकर विरोध जताया जिसके बाद पोस्टमार्टम नहीं हो सका। अब मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर नामजद तीनों आरोपियों शकील पुत्र मोहम्मद उमर, नसीर उर्फ टिंकू पुत्र मोहम्मद रफीक, बबलू उर्फ मोहम्मद हातम पुत्र मोहम्मद आलम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।