जैसलमेर-मनीष व्यास।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और खिलाडियों की हौसला अफजाई की। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पहली बार प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता आई है और प्रदेश में खेलों का एक सकारात्मक माहौल बना है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तर्ज पर सरकार शहरों में भी ओलम्पिक खेलों का आयोजन करवाएगी। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर जैसे सीमांत जिले में भी यहां के सभी आयु वर्ग के लोगों में खेलों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को बधाई दी और उपविजेता टीमों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन खेलों में सौहाद्र बना रहना चाहिए। उन्होने कहा कि जिले में खेलों के आधारभूत ढांचे के विकास और खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जिले के नोख में विधायक कोष से कब्बड़ी मेट देने की घोषणा की। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आउट ऑफ टर्न के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगला बजट युवाओं पर केन्द्रित रखेंगे, इसलिए किसी का कोई भी सुझाव हो, तो वो उन्हें दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में शानदार काम किया है। खासतौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो राजस्थान मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के 1 हजार महात्मा गांधी मॉडल स्कूल खोले हैं। इन स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि लोग प्राइवेट स्कूलों में से निकाल इनमें अपने बच्चों का प्रवेश दिला रहे हैं। इसी तरह उपखंड स्तर पर उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोले जा रहे हैं।महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो राजस्थान पूरे देश में एक केस स्टडी बन चुका है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आह्वान किया कि वे आम लोगो को इस योजना में अपना बीमा करवाने के लिए प्रेरित करें। इससे पूर्व इन प्रतियोगिताओं के समापन की घोषणा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अंजना मेघवाल ने की एवं ध्वज अवतरण कर जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई को सौंपा गया।जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने अपने दमखम का परिचय देते हुए शांतिपूर्वक खेल भावना से खेल कर खेलों के महाकुंभ मे विजेता बनकर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों हेतु क्वालीफाई किया। जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने स्वागत उद्बोधन के साथ प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के तहत ग्राम पंचायत स्तर ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर सफलतापूर्वक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अब जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जैसलमेर जिले की जिला स्तर की विजेता टीमों को भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम में आवडराम सैन एवं उनकी टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
विभिन्न खेलों में विजेता टीमें इस प्रकार रही।
इन खेल प्रतियोगिताओं में टेनिस बाल क्रिकेट में पुरुष वर्ग में मोहनगढ़ एव महिला वर्ग में सांकडा ब्लॉक की टीमें विजेता रही, हॉकी पुरूष वर्ग में जैसलमेर ब्लॉक एवं महिला वर्ग में साकड़ा ब्लॉक की टीमें विजेता रही, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग में सम ब्लॉक, खो-खो महिला वर्ग में भणियाणा ब्लॉक, वॉलीबॉल महिला वर्ग में फतेहगढ ब्लॉक की टीमें विजेता रही है। इसी तरह महिला कबड्डी टीम भणियाणा ने नाचना को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।