कोटा-हंसपाल यादव
पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान जिला कोटा इकाई की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों का सम्मान समारोह गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंजमंडी कोटा में पुरस्कृत शिक्षक फोरम के कार्यालय में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता थे। पंकज मेहता ने कहा कि पुरस्कृत शिक्षक फोरम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के फोरम शिक्षकों के हितों के लिए काम करता है, जो कि आज के समाज के लिए अच्छी पहल है।पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जिला कोटा इकाई के सचिव डॉ. पंडित घनश्याम गौतम ने बताया कि वर्ष 2022 में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कोटा जिले के 3 शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें लालसिंह शक्तावत, तेजकरण सुमन एवं रश्मि नामदेव को शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही फोरम की सदस्य उर्मिला गौतम एवं राजेंद्र पालसिंह चहल को सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया गया। भीमगंजमंडी स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया। कोटा इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद्र कनेरिया ने बताया कि प्रदेश महिला सचिव रजिया खान ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कैथून अशोक गुप्ता ने किया।