जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुशीलन-अनुपालना  के लिए राज्य सरकार ने गांधी सद्भावना सम्मान प्रारंभ किया है,जो 2 अक्टूबर को एस एम एस स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रदान किया जाएगा। कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा ने  बताया कि राज्य सरकार ने यह सम्मान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि स्वरुप प्रारंभ किया है । यह सम्मान 2 अक्टूबर को प्रतिवर्ष दिया जाना निर्धारित हुआ है । वर्ष 2022  के लिए यह सम्मान  देश के पाँच गांधीवादियों इनमें, प्रख्यात गांधीवादी डॉ.एस.एन. सुब्बाराव, बेंगलुरु (मरणोपरांत), नेमीचंद जैन, भावुक, जोधपुर (मरणोपरांत), अमरनाथ भाई जी, वाराणसी, कुमार प्रशांत, नई दिल्ली एवं डॉ. डी. आर. मेहता, जयपुर  को दिया जाएगा । सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी ।
2 अक्टूबर को होगा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन।
गांधी जयंती के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रातः 9 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजित किया जाएगा। इस सभा में सभी धर्मों की प्रार्थना के अतिरिक्त गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला करेंगे और विशिष्ट अतिथि, कला एवं संस्कृति राज्यमंत्री जाहिदा खान होंगी।गांधी जयंती के अवसर पर संपूर्ण राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव की दृष्टि से जिला एवं उपखण्ड स्तर पर भी सर्व धर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं । इसमें समाजों के धर्मगुरुओं प्रबुद्धजनों जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूह, आदि सभी को आमंत्रित किया गया है। डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों द्वारा इसमें भागीदारी कर विश्व कीर्तिमान लाये जाने की संभावना है।