जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान कांग्रेस का सियासी घमासान लगातार जारी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर भी फैसला होना है। अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री रहेंगे या प्रदेश की कमान सचिन पायलट के हाथ में आएगी। इस सवाल का जवाब अब भी तलाशा जा रहा है। इधर, कांग्रेस विधायकों के तंज भरे बयान लगातार सामन आ रहे हैं। अब कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने गहलोत पर हमला बोला है। विधायक दिव्या मदेरणा ने शेरशाह सूरी की कहावत के जरिए कहा कि मुट्ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी। क्योंकि सिर्फ तीन व्यक्तियों की भारी गलती की वजह से जोधपुर और समस्त राजस्थान गर्व होने वाले उस पल से महरूम रह गया। 
जोधपुर से निकल कर एक व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के सबसे सिरमोर पद पर आसीन होते तो हमारे लिए गर्व की बात होती। विधायक दिव्या मदेरणा ने शेरशाह सूरी की कहावत के जरिए इशारों में शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को निशाने पर लिया है। दरअसल दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर जिन तीन लोगों पर हमला बोला है उनमें संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और संचेतक महेश जोशी शामिल हैं। कांग्रेस आलाकमान की ओर से इन तीन नेताओं को नोटिस भी जारी किया है। जवाब देने के लिए इन नताओं को दस दिन का समय दिया गया था।