श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
शारदीय नवरात्र केवल त्योहार नहीं है, बल्कि ये नौ दिन जीवन में नव ऊर्जा उत्पन्न कर जीवन को सफल बनाने का संदेश देते हैं। नौ देवियां हमारे जीवन के नौ रंगों का प्रतिनिधित्व करती हैं। नौ अलग-अलग रूपों में माँ दुर्गा हमें जीवन में सफल होने की प्रेरणा देती हैं। माँ शैलपुत्री से जीवन में दृढ़ता, मां ब्रह्मचारिणी से शांति, माँ चंद्रघंटा से समर्पण का भाव, माँ कुष्मांडा से क्रोध पर नियंत्रण, स्कंद माता से असहायों की मदद, माँ कात्यायनी से सांमजस्य, माँ कालरात्रि से नि:स्वार्थ सेवा, माँ महागौरी से कर्मशीलता तथा माँ सिद्धिदात्री से हर परिस्थिति में प्रसन्न रहने और स्त्री-पुरुष समानता की शिक्षा मिलती है।
नवरात्र के पावन अवसर पर नौ देवियों के जीवन प्रसंगों और उनकी शिक्षा को मंच पर जिया सेठ जीएल बिहाणी सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने कालरात्रि माता, महागौरी माता तथा सिद्धिदात्री माता की महिमा के मंचन के साथ भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी ऑडिटोरियम में 1 अक्टूबर से आयोजित तीन दिवसीय ‘नवरात्र महोत्सव’ का समापन हुआ। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् कैलाश भसीन थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व व्यवसायी बनवारीलाल गोयल,  बिहाणी चिल्ड्रन्स एकेडमी प्रबंध समिति के सचिव नीरज बिहाणी, संयुक्त सचिव हिमांशु बिहाणी, हेमलता गोयल, सेठ जीएल बिहाणी सनातन धर्म स्नातकोत्तर व विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विमल बिहाणी व ट्रस्टी दीपक जैन थे। सेठ जीएल बिहाणी सध उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव घनश्यामदास बिन्नानी ने स्वागत गान से अतिथियोंं का स्वागत किया।  इस अवसर पर  बनवारीलाल गोयल ने कहा कि गिरधारीलाल बिहाणी की तपोस्थली पर तीन दिवसीय आयोजन में 500 बच्चों ने अद्वितीय कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुरातन संस्कारों की पालना करते हुए श्रीगंगानगर इलाके के लिये एक मिसाल प्रस्तुत की है। इसके लिये बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट प्रबंधन, शिक्षकगण,विद्यार्थी और उनके अभिभावक साधुवाद के पात्र हैं।विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव घनश्याम बिन्नानी नेे अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेठ जीएल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक शिक्षा के साथ धार्मिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करना भी है। सेठ गिरधारीलाल बिहाणी से लेकर ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष जयदीप बिहाणी का प्रयास रहा है कि हम विद्यार्थियों में सनातनी मूल्यों का विकास भी करें। इस प्रयास की शुरूआत गत वर्ष बिहाणी चिल्ड्रन्स एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रामलीला और हाल ही में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के सजीव मंचन के पश्चात् सेठ जीएल बिहाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों का सजीव मंचन कर की गई है। ट्रस्ट के निदेशक राजेंद्र राठी ने बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए अद्भुत व शानदार आयोजन के लिये विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षकगण, विद्यार्थियों  व अभिभावकों को ट्रस्ट अध्यक्ष जयदीप बिहाणी की तरफ से बधाई दी। राठी ने कहा कि विद्यालय के होनहार बच्चों ने वह कर दिखाया है जिसकी हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। तीसरे दिन के कार्यक्रम में कालरात्रि माता, महागौरी माता तथा सिद्धिदात्री माता के प्रसंगों का मंचन किया गया।  मां पार्वती द्वारा काली माता का रूप धर धूम्रलोचन तथा रक्तबीज वध का मंचन देखकर दर्शक ‘जय माता दी’ के जयकारे लगाने लगे। काली माता का प्रचण्ड रूप देखकर दर्शकों में एकबारगी सिहरन दौड़ गई। देवी पार्वती द्वारा भगवान शिव को वर के रूप में पाने के लिये तपस्या करना और उन्हें महा गौरव प्राप्त होने के दृश्य को काफी सराहा गया। भगवान शिव को अद्र्धनारीश्वर के सजीव मंचन से ऑडिटोरियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम इतना भव्य और भक्तिमय था कि दर्शकोंं मे मोबाइल से फोटो खींचने और वीडिया बनाने की होड़ रही। कई दर्शकों ने घर पर बैठे बुजुगों को मोबाइल से लाइव कार्यक्रम दिखाया। समूचा ऑडिटोरियम तीन दिनों तक नौ देवियों की भक्तिधारा में डूबा रहा। इस कार्यक्रम का फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया गया। दूर-दराज देश-विदेश में बैठे मां दुर्गा के भक्तों ने इंटरनेट के माध्यम से लाइव कार्यक्रम देखा और मंच के माध्यम से नौ देवियों के दर्शन करवाने के लिये बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट की कमेंट्स के माध्यम से प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के निदेशक (अकादमिक) डॉ. एमएल शर्मा, उप-निदेशक (अकादमिक)  कमलजीत सिंह सूदन तथा सेठ जीएल बिहाणी सेठ जीएल बिहाणी एसडी फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजीव ठक्कर उपस्थित रहे। सभी ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये इस प्रकार की सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करते रहने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य अशोक ग्रोवर ने अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।